यूपी की राजधानी लखनऊ में News 18 उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड के 'राइजिंग उत्तर प्रदेश' (Rising UP) कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya nath) पहुंचे.
सीएम योगी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, संविधान पर सवाल वही उठा रहे हैं जो विभाजन के लिए जिम्मेदार हैं. 4 करोड़ लोगों के घर बिजली पहुंचाई. 8 करोड़ लोगों को रसोई गैस पहुंचाई गई. 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान का फायदा मिला. ये हमने बिना धर्म के किया. वोट बैंक वालों ने कानून को तोड़ना शुरू किया है. उन लोगों का जोश नकली है. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने सीएए से लेकर राम मंदिर जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी.
इससे पहले सीएम योगी ने रिमोट दबाकर यूपी उत्तराखंड न्यूज18 के नए कलेवर का शुभारंभ किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा, लोकतंत्र का महत्वपूर्ण आधार मीडिया है. हमें अपने कामों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इसका सहारा लेना पड़ता है. लक्ष्य हमारा एक है, रास्ते अलग हैं. संविधान के अधिकारों के साथ साथ उसके दायित्वों के प्रति हम जागरुक हों.